क्रिसमस कैसा रहा _ अच्छा रहा
अच्छा रहा प्रार्थना हुई शुभकामनाएं दी प्रभु यीशु मसीह की महिमा हुईअच्छा रहा पहले कभी ऐसा डर का माहौल नहीं देखाजैसा इस क्रिसमस पर देखा फादर डरे सेवक डरे चर्च डरे ये दिन कुछ याद दिलाता है की कैसे वो लोग होंगे जो ऐसा डर सहकर भी यीशु जी से प्रेम करे यीशु ने सिखाया कि प्रेम करो उनसे भी जो तुम्हे सताए तुम्हे शाप दे उसे आशीष दो यीशु हमें नहीं हमारे अंदर के पाप को नाश करते हैं । वो हमारे लिए अपना प्राण बलिदान देते हैं शैतान के कामों को नाश करते हैं हमारी गलती गुनाहों की पिता परमेश्वर के सामने प्रायश्चित करते हैं और हमें अनंत जीवन देते हैं