logo

मथुरा/वृंदावन: #मथुरा में नए साल पर सनी लियोन के कार्यक्रम का साधु-संतों ने कड़ा विरोध

मथुरा/वृंदावन: #मथुरा में नए साल पर सनी लियोन के कार्यक्रम का साधु-संतों ने कड़ा विरोध किया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी दिनेश फलाहारी महाराज ने इसे ब्रजभूमि को कलंकित करने की साजिश बताया. उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर होटल ललिता ग्रैंड और द ट्रक में होने वाले इस आयोजन को रद्द करने की मांग की।
दिनेश फलाहारी महाराज और छोटे पुंडरीक महाराज ने कहा कि वो सनी लियोनी के फूहड़ कार्यक्रम से धर्मनगरी को कलंकित नहीं होने देंगे.उन्होंने कहा कि सनी के जरिये फूहड़ता और अश्लीलता परोसने की तैयारी की जा रही है।
साधु संतों ने कहा कि सनी लियोनी पोर्न फिल्में बना चुकी हैं. ये दिव्य गोलोक भूमि है और इस भूमि पर किसी पोर्न स्टार का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश है.
यहां लोग साधना करने, पूजा-पाठ करने आते हैं. इसलिए ब्रजभूमि पर सनी लियोन को कदम रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
सोमवार को साधु-संतों ने नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को तुरंत निरस्त करने की मांग की।
आज 30/12/25 मंगलवार को कन्फर्म किया गया कि सनी लियोन का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है.
Pattarkar Aamir Mehfooz Khan
aima media

12
1842 views