बदायूँ जिलाधिकारी श्री अबनीश राय ने 30 दिसंबर 25 को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
बदायूँ जिलाधिकारी श्री अबनीश राय ने 30 दिसंबर 25 को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दी बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामाग्री का मिलना प्रकाश में नहीं आया है।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक से सीसीटीवी कैमरो के संचालन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #BudaunNews #budauncity #बदायूँ #UttarPradeshNews #ujhani #budaun #badaun @badaunharpalnews