logo

भविष्य निधि कार्यालय को मांगी गई सूचना नहीं भेज रहा झालावाड़ डिपो, कर्मचारियों ने जताई नाराजगी

झालावाड़ 30 दिसंबर l रोडवेज के झालावाड़ डिपो में कार्यरत सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उच्च वेतन पर पेंशन के लिए कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय की ओर से मांगी गई सूचना डिपो प्रशासन द्वारा नहीं भेजी जा रही है।रोडवेज के झालावाड़ डिपो में कार्यरत सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उच्च वेतन पर पेंशन के लिए कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय की ओर से मांगी गई सूचना डिपो प्रशासन द्वारा नहीं भेजी जा रही है। इसको लेकर रोडवेज प्रबंध निदेशक के नाम मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की कि कर्मचारियों की सूचना तुरंत कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय भेजी जाए।

कर्मचारियों ने बताया कि सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के उच्चतर वेतन पर पेंशन के लिए आवेदनों को विभिन्न आक्षेपों के आधार पर कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय ने निरस्त कर दिया था। बाद में पत्र लिखकर आक्षेपों का पुन: परीक्षण व सत्यापन कर संबंधित दस्तावेज मांगे हैं, लेकिन झालावाड़ डिपो प्रशासन द्वारा सूचना नहीं भेजी जा रही है। इसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
मंगलवार को सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारी सामूहिक रूप से मुख्य प्रबंधक पवन सैनी से मिले और ज्ञापन देकर सूचना भेजने की मांग की। ज्ञापन में मांग की कि जो सूचना भेजनी है उसमें आवेदक के संपूर्ण सेवावधि का विवरण मय पेंशन निधि खाता संख्या, आवेदक के निलंबन या अनुपस्थिति अवधि का विवरण मय प्रमाण पत्र के भेजी जाए। आवेदक के सीपीएफ खाता संख्या का नवंबर 1995 से 58 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक भविष्य निधि अंशदान की कटौती एवं जमा का महावार व वार्षिक विवरण मय प्रमाण पत्र सहित छह तरह की सूचना भेजनी है। अगर कोई डिपो नहीं भेजता है तो इसके लिए मुख्य प्रबंधक उत्तरदायी होगा।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

1
0 views