logo

वक्त का सदुपयोग करें, हौसला और सब्र रखें मंजिल मिल ही जाएगी - कमलेश दुबे

मिर्ज़ापुर (पडरी) आज 2025 का अंतिम दिन है, बल्कि अब तो कुछ घंटे ही बचे है।
कमलेश दुबे ( अध्यक्ष आर्यावर्त माध्यमिक विद्यालय सिंधोरा मिर्ज़ापुर) क्या खोया,क्या पाया,ये अब सब तारीख का हिस्सा बन जायेंगे,क्या कुछ अच्छा क्या, कुछ और बेहतर कर सकते थे,कुछ के लिए मनमाफिक नतीजे नही आये होंगे जो स्वाभाविक है,वो सब अब कल की बात हो जायेगी,और तारीख का हिस्सा बन जाएंगे।
हमे,पीछे नहीं,अब आगे देखना है,छोड़ो कल की बाते,कल की बात अब पुरानी हो चुकी है।
आने वाले साल हमे क्या दे सकता है,इसके बारे में हमे सोचना होगा, करनी और कथनी एक करनी होगी।
वक्त का सदुपयोग करना होगा,हौसला और सब्र रखना होगा,अपने मंजिल को हमेशा फोकस में रखना होगा,अपने पर भरोसा रखना होगा,और आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं करना होगा।
महादेव से यही प्रार्थना है की 2026,में सबकी मनोकामना पूर्ण हो,और हम सब दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करे.
मनमुताबिक फल प्राप्त करे,यह तभी होगा जब आप मानसिक रूप से मज़बूत होंगे. जिसने सोच लिया और अगर इच्छाशक्ति प्रबल है, तो यकीन मानना दोस्तो मंजिले दूर नहीं।
2026,आपका सर्वश्रेष्ठ वर्ष होने वाला है. इस पॉजिटिव सोच के साथ 2025 से विदा ले, और 2026 का स्वागत करें।
HAPPY NEW YEAR-2026.

33
10745 views