logo

जीयनपुर हादसा: बस के नीचे आने से युवती की मौत, परिवार में कोहराम

आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवती की मौत हो गई, जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। हादसा जीयनपुर मुख्य चौराहे से बिलरियागंज रोड पर हुआ जानकारी के अनुसार मेघई खास गांव निवासी शशिकला (30) पुत्री बासुदेव अपने भाई बबलू (37) के साथ मंगलवार सुबह करीब 8 बजे बाइक से बिलरियागंज दवा लेने जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक जीयनपुर मुख्य चौराहे से आगे बिलरियागंज रोड पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक गिरने से दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रही सरकारी बस की चपेट में शशिकला आ गई। बस शशिकला के ऊपर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई बबलू किसी तरह बच गया। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया गया कि शशिकला दो भाई और एक बहन में सबसे छोटी थी। घटना की सूचना मिलते ही घर और गांव में कोहराम मच गया।

58
2919 views