
गुप्ता ब्रदर्स नकली शराब बना रहे थे बस्तर उड़ीसा बॉर्डर पर भंडाफोड़
जगदलपुर/ओडिशा। बस्तर सीमा से लगे ओडिशा राज्य के कोटपाड़ क्षेत्र में नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री पर ओडिशा पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारकर कार्रवाई की है। इस दौरान फैक्ट्री से नकली शराब और उससे संबंधित सामग्री जब्त की गई है।कार्रवाई के बाद फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में दो भाई फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर नगरनार क्षेत्र से लगे ओडिशा के कोटपाड़ गांव में स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री का संचालन बस्तर निवासी अमित गुप्ता और उनके भाई पंकज गुप्ता द्वारा किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच में यह पाया गया कि फैक्ट्री में गोवा ब्रांड सहित कुल नौ विभिन्न कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती नकली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने मौके से स्पिरिट, स्टिकर, कॉर्क, पंचिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है।
ओडिशा आबकारी विभाग, जयपुर रेंज के इंस्पेक्टर शशिकांत दत्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली शराब और उससे संबंधित सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस शराब की आपूर्ति ओडिशा के साथ-साथ जगदलपुर क्षेत्र में किए जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस द्वारा जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।