logo

कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में 23 किसानों को ₹1.11 करोड़ की स्वीकृति लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश — DM विशेष रिपोर्ट _शहाबुद्दीन अली अहमद औरैया से

दैवीय आपदा पीड़ितों को शीघ्रता के साथ जांच आदि की कार्यवाही करते हुए शीघ्र योजना का दिलाए लाभ।

आपदा पीड़ित परिवारों का पारिवारिक पूर्ण विवरण प्राप्त करने में अनुसार की जाए कार्यवाही।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की आयोजित बैठक में दुर्घटना बीमा के तहत 23 कृषकों को एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए की, की गई संस्तुति।

औरैया 29 दिसम्बर 2025 - जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की आयोजित बैठक में कृषक दुर्घटना के 23 पीड़ितों को एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभपरक जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुरूप जांच करके नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता /लापरवाही न बरती जाए और समय रहते समस्त जांच आदि की कार्यवाही करते हुए पात्रता की श्रेणी में आने वालों को योजना से लाभान्वित कराये इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई शिथिलता /लापरवाही के कारण पीड़ित को योजना का लाभ न मिलने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के मामलों में मृतक के वारिस का नाम आवश्यक परिपत्रों में दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी न की जाए साथ ही परिवार रजिस्टर प्रत्येक दशा में अपडेट रखा जाए और पात्रता की श्रेणी निर्धारित करते समय संबंधित अपनी व्याख्या ससमय प्रस्तुत करें। यदि वारिस की संख्या एक से अधिक है तो संबंधित व्यक्ति से शपथ पत्र प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाए।
बैठक में जनपद की तहसीलों के अन्तर्गत कुल 32 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से शासनादेश में दिये गये निर्देशों के आधार पर 23 पात्र लाभर्थियों को एक करोड ग्यारह लाख की धनराशि स्वीकृति की गई। बैठक में बताया गया कि पात्र लाभर्थियों में तहसील सदर के अन्तर्गत 06 पात्र लाभर्थियों को 30 लाख (प्रति लाभार्थी पांच लाख), तहसील बिधूना के अन्तर्गत 11 पात्र लाभर्थियों को 55 लाख (प्रति लाभार्थी पांच लाख) एवं तहसील अजीतमल के अन्तर्गत 06 पात्र लाभर्थियों में से पांच लाभर्थियों को 25 लाख (प्रति लाभार्थी पांच लाख) व एक लाभार्थी को एक लाख सहायता धनराशि स्वीकृत की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अविनाश चन्द्र मौर्य, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार,प्रभारी तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हैडलाइन बनाएं

0
24 views