हिमांशु गुप्ता हत्याकांड:
सीओ मौके पर पहुंचे, निष्पक्ष जांच का भरोसा
शहाबुद्दीन अली अहमद की विशेष रिपोर्ट जनपद औरैया से
गोविंद नगर हत्याकांड से उबाल,
शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन—तत्काल कार्रवाई की मांग
औरैया शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी हिमांशु गुप्ता (पुत्र अशोक गुप्ता) की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नामजद आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
हत्याकांड पर बवाल,
पुलिस आश्वासन के बाद शांत हुआ प्रदर्शन
शव रखकर प्रदर्शन करने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थिति को शांत कराया।
पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए। इस दौरान सीओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को परिजनों के घर तक पहुंचाया और उन्हें निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।