logo

DM के निर्देशन में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा सम्पन्न, अजीतमल स्टेडियम में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

*औरैया 30 दिसंबर 2025* / शासन के प्राप्त निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग औरैया द्वारा दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा का समापन जनता इंटर कॉलेज स्टेडियम अजीतमल में किया गया। जिसमें कुस्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई जिसमें कुश्ती में सीनियर वर्ग में युवराज विजेता, आदर्श उपविजेता और जूनियर वर्ग में कूष्मोदय ने कृष्णा सिंह को वहीं प्रिंशी ने सपना को हराया, सब जूनियर वर्ग के विजेता देवेश गौतम रहे उपविजेता विकास एवं पलक ने माही को हराया। भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ऋतिक चौहान प्रथम रहे, जूनियर वर्ग में कामिनी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय रही, तिलकराज प्रथम सत्यम द्वितीय रहे, सब जूनियर में आदर्श परिहार ने ऋतिक राठौर को मात दी।विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार आदि प्रदान किया गया एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर उनका धन्यवाद किया गया।

5
324 views