logo

DM की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, +84 नंबर से फेक WhatsApp कॉल पर अलर्ट

*जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को फेक व्हाट्सअप से किया सचेत*

औरैया 30 दिसम्बर, 2025/ जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी जनपद वासियों एवं शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया है कि वियतनाम के किसी व्यक्ति द्वारा +84588169187 नंबर पर उनकी फोटो व्हाट्सअप के माध्यम से व्यक्तियों को फोन किया जा रहा है, ऐसा संज्ञान में आया है। जो कि जिलाधिकारी का नम्बर नहीं है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को अवगत कराया है कि यदि +84588169187 से फोन कर किसी प्रकार की मांग की जाती है तो तुरन्त उसकी सूचना पुलिस की साइबर अपराध शाखा को दे। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक, औरैया को देते हुए विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

10
542 views