logo

भदोही पुलिस ने भाजपा की स्टीकर लगी कार से एक क्विंटल गांजा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल एसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से एक क्विंटल 880 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ बताया कि यह गांजा वो उड़ीसा से लेकर चले थे और वाराणसी से भदोही आ रहे थे। इस बारे में अजय सोनी नाम के व्यक्ति द्वारा बताया जाता की यह गांजा कहां सप्लाई करना था इसके पहले ही वो पकड़े गए। कार से उड़ीसा और झारखंड के अलग अलग नम्बर प्लेट बरामद हुआ है। आरोपियों ने बताया कि ये जिस स्टेट में पहुंचते थे वहां का नम्बर प्लेट लगा लेते थे। बरामद कार युवराज सिंह के नाम पंजीकृत है जिसे आरोपियों ने किराए पर लिया था। कार पर भाजपा का स्टीकर लगा है जिसके बारे में जांच की जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों में रसांत पटेल, अनुराग पटेल शामिल हैं। जांच में जिसका नाम सामने आयेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।

ब्यूरो चीफ राजकमल वर्मा भदोही वंदे भारत News

8
93 views