खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025–26 (सीजन 02)” के अंतर्गत रोइंग टूर्नामेंट हुआ।
“खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025–26 (सीजन 02)” के अंतर्गत नौकायन घाट पर आयोजित रोइंग टूर्नामेंट (Steamer Riding) कार्यक्रम में सहभागिता की प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को नदी में रोइंग राइडिंग (Steamer Riding) के दौरान जल मार्ग, नदी की स्थिति एवं जल सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों एवं युवाओं ने इस अनुभव को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए जल संरक्षण, नदी जागरूकता और पर्यावरण संतुलन का प्रभावशाली संदेश दिया।प्रतिभागियों की रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और विषय की समझ अत्यंत सराहनीय रही। इस प्रकार के आयोजन न केवल कला प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों को प्रकृति और जल संसाधनों से जोड़ने का भी कार्य करते हैं।नगर निगम प्रयागराज का उद्देश्य खेलों के साथ-साथ रचनात्मक एवं जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।सभी प्रतिभागी कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य एवं रचनात्मक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।खेल प्रतिभाओं से सशक्त होता प्रयागराज।