जयपुर के बड़ पीपली बालाजी मन्दिर में श्रधा का सैलाब, मंगलवार, और शनिवार ,को बड़ी संख्या में भक्त मन्दिर में करते है पूजा, कीर्तन,
जयपुर,वीरेंद्र राठौड़,
राजधानी के झोटवाड़ा इलाके में बड़ पीपली बालाजी मन्दिर, लोगों की श्रधा का केंद्र बना हुआ है, यहाँ पर लोग मन्दिर के महंत परमिंद्र महाराज के मार्ग दर्शन में लोग सामाजिक बुराई छोड़कर लोग सनातन धर्म के प्रति, जागरूप, होकर अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होकर सनातन धर्म का परचार कर रहे हैं,