
अजय पांडे ‘सत्यम्’ के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से भेंट, संगठन को मिली नई ऊर्जा
संवाददाता रोहित दीक्षित लखनऊ
लखनऊ। आज अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय पांडे ‘सत्यम्’ के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री पंकज चौधरी जी से वीवीआईपी गेस्ट हाउस, नैमिषसराय में शिष्टाचार भेंट कर संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। इस अवसर पर संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी रणनीतियों और जनसेवा से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती से ही जन-जन के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनविश्वास, विकास और राजसेवा के संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाते हुए सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।
पूर्व राज्य मंत्री श्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि अनुशासित और सक्रिय संगठन ही जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकता है। ब्लॉक प्रमुख बछरावां श्री अमन सिंह दऊवा और चेयरमैन बछरावां श्री शिवेंद्र सिंह राम ने भी संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।
भेंट के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इससे संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा मिली है।