logo

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ हुई सगाई, रणथंभौर में होगा जश्न-सूत्र

परिवार के रणथंभौर में रहने और सेलिब्रेट करने की संभावना है.

जयपुर: कांग्रेस

महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. पहले खबर आई कि सगाई नए साल के जश्न के साथ साल 2026 की शुरूआत में होगी. इधर सोशल मीडिया पर सगाई होने की चर्चा तेज है. हालांकि परिवार के लोगों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

सूत्रों के मुताबिक दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को पूरी तरह से मंजूरी दे दी है. नए साल से पहले दोनों परिवारों के लिए एक खुशी का मौका है. परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि रेहान ने हाल ही में एक प्राइवेट पल में दिल्ली की रहने वाली प्रोफेशनल अवीवा को प्रपोज किया और उन्होंने खुशी-खुशी हां कर दी.

सगाई की रस्म के साथ ही परिवार के लोग राजस्थान के रणथंभौर में रुक रहे हैं. यहां दोनों परिवार सगाई का जश्न और नए साल का वेलकम दोनों को सेलिब्रेट करेंगे. अगले 2-3 दिन तक फैमिली मेंबर्स के रणथंभौर में में ही रुकने का कार्यक्रम है. परिवार के सदस्य रणथंभौर के शेरबाग होटल में पहुंच चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष और रेहान के मामा राहुल गांधी के भी यहां पहुंच चुके हैं. परिवार रणथंभौर वाइल्ड लाइफ सफारी की सैर भी करेगा।

बाबूलाल दोषी

कौन हैं अवीवा बेग

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से की सगाई!

की 24 साल अवीवा बेग दिल्ली के एक जाने-माने परिवार से हैं और उन्हें भी रेहान की तरह फोटोग्राफी का शौक है. 25 साल के रेहान एक कुशल फोटोग्राफर हैं जो प्रकृति और वन्यजीवों की तस्वीरें लेने में माहिर हैं. उनके काम को प्रदर्शनियों और ऑनलाइन पोर्टफोलियो में दिखाया गया है. उनकी मुलाकात अवीवा से कुछ साल पहले प्रोफेशनल सर्कल में हुई थी और दोनों को दुनिया की प्राकृतिक सुंदरता को कैमरे में कैद करने का शौक है. राजस्थान के रेगिस्तान से लेकर हिमालय के पहाड़ों तक... सभी नजारों को अलग एंगल से अपने कैमरे में कैद करने कोशिश की. अवीवा जो अपना खुद का क्रिएटिव काम करती हैं. अक्सर फोटो प्रोजेक्ट्स में वो रेहान का सहयोग भी करती हैं. उन्हें पोर्ट्रेट और ट्रैवल फोटोग्राफी का अच्छा अनुभव है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इन्होंने पत्रकारिता का भी कोर्स किया है. दोनों की रजामंदी के बाद सगाई का कार्यक्रम हुआ है. अब जल्दी ही शादी की तारीख की फिक्स होगी. हालांकि परिवार ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. यह कपल लो प्रोफाइल रहता है, ह लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक वे क्रिएटिविटी और एक जैसी सोच के कारण एक-दूसरे के लिए "परफेक्ट मैच" हैं. यह सगाई ऐसे समय में हो रही है जब वाड्रा परिवार राजनीतिक सुर्खियों में है, फिर भी उन्होंने मीडिया की चकाचौंध से दूर एक पारिवारिक

0
130 views