logo

*भिवंडी कामतघर वार्ड नंबर 23 में विकास के बड़े-बड़े दावे… लेकिन जमीनी हकीकत क्या है*

वार्ड 23 की जनता आज भी कूड़े-कचरे के ढेर के बीच जीने को मजबूर…
गटर की समस्या जस की तस, बदबू, बीमारी और असुविधा आज भी कायम…

सालों से विकास के नाम पर वादों की बरसात, लेकिन नतीजा—धोखा।
जनता का सब्र आज टूट चुका है…
लोग पूछ रहे हैं — “कहाँ है विकास? किसके पास है हिसाब?”

और इन्हीं सवालों को लेकर…
पहली बार जनता की आवाज बनकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं —
तेजस मनोज काटेकर!

तेजस काटेकर का वादा साफ…
ना झूठा प्रचार, ना खोखली राजनीति…
काम होगा सीधा – जनता की समस्याओं पर वार!

🔹 गटर की स्थायी समाधान योजना
🔹 वार्ड की सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन
🔹 स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता
🔹 हर नागरिक के लिए सम्मान और सुविधा

वार्ड 23 की जनता में उम्मीद की नई किरण…
पहली बार, किसी नेता में दिख रही है ईमानदारी की झलक और बदलाव की चाह।

इस बार जनता कह रही है —
“विकास चाहिए, बहाने नहीं…
आवाज चाहिए, खामोशी नहीं…
अबकी बार, जनता का अधिकार…
तेजस मनोज काटेकर तैयार!”

📣 वार्ड 23 बोलेगा —
"हमारा नेता कैसा हो? तेजस काटेकर जैसा हो!"

1
1796 views