logo

कन्नौज: थाने में लंबे समय से जमा जब्त वाहनों की नीलामी, 4.83 लाख रुपये की हुई



कन्नौज जिले में लंबे समय से थाने में खड़े जब्त वाहनों की नीलामी की गई। यह नीलामी प्रक्रिया एसडीएम और एआरटीओ की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।

तिर्वा कोतवाली में मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत पुलिस द्वारा जब्त किए गए कुल 38 वाहनों की नीलामी की गई, जिनमें 37 मोटरसाइकिलें और 1 कार शामिल थीं। ये सभी वाहन काफी समय से थाने में खड़े थे, जिससे स्थान की समस्या बनी हुई थी।

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत कराई गई इस नीलामी में कुल 4 लाख 83 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से न केवल थानों में जगह खाली होगी, बल्कि सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी।

4
217 views