
*जनसुनवाई में 145 आवेदकों की समस्याएं सुनीं*
*कलेक्टर ने तवरित निराकरण के दिए निर्देश*
*जनसुनवाई में 145 आवेदकों की समस्याएं सुनीं*
*कलेक्टर ने तवरित निराकरण के दिए निर्देश*
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 145 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने भूमि पट्टा, पेंशन-जीपीएफ भुगतान, समग्र आईडी रिकवरी और बिजली बिल संबंधी मामलों में संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
*पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर दो राइस मिल बंद*
*कलेक्टर के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई*
कटनी। पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ क्षेत्र की दो राइस मिलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मिलें बिना वैध अनुमति और प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था के संचालित की जा रही थीं। वायु अधिनियम 1981 की धारा 31(क) के तहत कार्रवाई की गई है।
खाद्य सुरक्षा अभियान: दूध के नमूने लिए गए
कटनी। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले में दूध की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लिए। नेशनल हाईवे स्थित जायसवाल ढाबा और ठाकुर ढाबा भेड़ा से दूध के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
*संचार संकर्म समिति की बैठक 7 जनवरी को*
कटनी। संचार संकर्म समिति की बैठक 7 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा पिछले दो वर्षों में कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
‘कॉलेज चलो अभियान’ के तहत स्कूल का भ्रमण
कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत किड्स केयर हायर सेकेंडरी स्कूल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा योजनाओं सहित कॉलेज में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई।
*वन स्टॉप सेंटर की पहल से महिला 8 माह बाद परिवार से मिली*
कटनी। वन स्टॉप सेंटर कटनी के प्रयासों से बड़वारा निवासी महिला को आठ माह बाद सकुशल परिवार से मिलवाया गया। महिला राजस्थान में भटक गई थी, जिसे समन्वय कर कटनी लाकर पुनर्वास कराया गया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण: 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां
कटनी। फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत दावे-आपत्तियां 22 जनवरी 2026 तक आमंत्रित की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जांचने और आवश्यक संशोधन कराने की अपील की है।
*विद्यार्थियों को जैविक खाद निर्माण का प्रशिक्षण*
कटनी। ढीमरखेड़ा विकासखंड के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को गोबर कंपोस्ट, जीवामृत और मटका खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को जैविक खेती के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।
‘सक्सेस 3.0’ के तहत स्कूलों का निरीक्षण
कटनी। बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु शुरू की गई ‘सक्सेस 3.0’ पहल के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी ने रीठी क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया।