
सीडीओ सोनभद्र ने सुनी व्यापारियों की समस्या
उद्योग बंधु की बैठक में सीडीओ ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
सोनभद्र । विकास भवन सभागार में मंगलवार को उद्योग बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी जागृत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है। कार्यालय उपायुक्त उद्योग से फाइल बैंकों को भेजी जाती है, लेकिन बैंक अधिकारियों की मनमानी की वजह से उक्त फाइलें बैंकों में दब जाती है। लाभार्थियों को एक-एक कागज के लिए बैंक कर्मियों द्वारा दौड़ाया जाता है। व्यापारियों ने कहा कि कई पुरानी समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है। जिसका निराकरण आज तक संभव नहीं हो सका। अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि चूकीं उद्योग बंधु की बैठक में उद्योग संबंधी समस्याओं के रखने का प्रावधान है , इसलिए इसी बैठक में व्यापार बंधु की बैठक भी आयोजित की जाए। इसके संदर्भ में वाणिज्य कर अधिकारियों से संपर्क भी किया गया । कहा कि 23 सितंबर को उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया था कि 3 करोड़ 49 लाख की लागत से बने बस स्टैंड में मिर्जापुर डिपो की बस फ्लाई ओवर के नीचे से संचालित की जाती है जो नियम विरुद्ध है। पुनः 8 दिसंबर को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोनभद्र को पत्र सौंप कर समस्या के बाबत ध्यान केंद्रित कराया गया था। बावजूद इसके मिर्जापुर की बसे फ्लाईओवर के नीचे खड़ी हो रही है। बताया कि आज पुनः 30 दिसंबर को उद्योग बंधु की बैठक में इस मामले को रखा गया एवं शीघ्र निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने आस्वस्थ किया कि जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जाएगा । मौके पर नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल, विमल अग्रवाल, चंदन केसरी आदि मौजूद रहे।