logo

अपना घर आश्रम में चार वर्ष से बिछड़े देवलाल को बहिन से मिलाया


लगभग ढाई वर्ष पूर्व भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के रंगपुर से यूसुफ की सूचना पर लावारिस अवस्था में कई दिनों से इधर उधर भटकते एक मानसिक विमंदित को अपना घर आश्रम में आश्रय दिया गया था ।लगभग चालीस वर्षीय इस लावारिस व्यक्ति द्वारा अपना नाम देवलाल बताया लेकिन यह अपना पता बताने में असमर्थ था ।
अपना घर आश्रम में उसकी नियमित चिकित्सा के बाद उसके स्वास्थ में सुधार होने पर उसने अपने परिवार के संबंध में जो जानकारी दी उसके अनुसार अपना घर पुनर्वास टीम ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो पाया कि वह मध्यप्रदेश के सिविर जिले में सुशील नगर सिद्धीगंज का रहने वाला है ।वहाँ उसकी बहिन से बात होने पर जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि उसका भाई कोटा में है वो तुरंत कोटा पहुँच गए और बहिन संगीता अपने भाई से मिलकर भाव विभोर हो गई ।
देवलाल की बहिन में बताया कि उसका भाई मानसिक विमंदित है और चार साल से घर से लापता था ।उन्होंने ढूँढने का भी बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई ।अपना घर आश्रम द्वारा जब उसकी फोटो बताकर जब बात कराई तो हम तुरंत ही कोटा के लिए रवाना हो गए ।बहिन संगीता के साथ उसके पति इंद्र सिंह भी आए थे जिन्होंने अपना घर आश्रम के सेवासाथियों का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।

6
37 views