
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा गंभीर आरोप!
रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना
भटगांव- सारंगढ़ तहसील से लगभग 5-6 किलोमिटर दूर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर सुर्खियों में आया है ,आरोप है कि जहाँ बैंक हितग्राहियों के साथ बैंक के ही कुछ स्टाफ मिलकर भोले -भाले अनपढ़ लोगों को गुमराह कर उनके साथ खिलवाड़ करने का ताजा मामला सामने आया है। उलखर निवासी छोटे लाल का है जहां छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में उनकी पत्नी के नाम पर बैंक में खाता है। जिस खाते में छोटे लाल सबरिया द्वारा दस हजार रुपये जमा कराने जाता है जो की अनपढ़ होने के कारण बैंक के स्टाफ रजत बेहरा नाम के व्यक्ती से अपना जमा पर्ची भरवाकर पैसा जमा करता है लेकिन किसी प्रकार से कोई पावती दिये बिना रुपये जमा होने की बात करते हुये छोटे लाल सबरिया को वहां से वापस भेज दिया जाता है। फिर माह भर बिताने के बाद रुपये की आवश्यकता पड़ने पर पैसा निकाले के लिए पर्ची भरने पर पता चलता है की उनके खाते में पैसा नहीं है और न ही माह भर पहले कोई भी रुपये उनके खाते में जमा हुआ है। रुपये को निकालने को लेकर बैंक में दबाव बनाने की स्थिती में खाता होल्ड की बात कहकर कई दिनों तक ग्रामीण को घुमाया जाता है, वहीं कुछ पढ़ें लिखें लोगों के साथ मिलकर जब ग्रामीणों का विरोध करने पर अंततः बैंक वाले को पैसा वापस देना पड़ता है। जिससे साफ साफ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। वहीं ग्रामीण छोटे लाल सबरिह को बैंक स्टॉप रजत बेहरा द्वारा फोन पे के माध्यम से दस हजार रुपये वापस किये जाने के उपरान्त ही पूरे मामला शान्त हुआ। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही और घटना आज फिर घटित हुई है जहां गंन्तुली छोटे और गंन्तुली बड़े की किसानों के रूपये को फर्जी तरिके से आहरण कर लिया गया था जिसका किसानों द्वारा दबाव पूर्वक विरोध करने के बाद उनको रुपये वापस दिया गया है ।
इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बैंक मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे मीडिया से बचतें बैंक मैनेजर फिल्ड में हूँ कहकर हवाला दिया।