
कोतवाली आईटीआई जनपद
ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया लाखो की संख्या मे नशीले इंजैक्शन,कैप्सूल व नशीली दवाईयो का जखीरा।
काशीपुर:-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नशे के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29-12-2025 को पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर महोदय के दिशा निर्देशन मे व प्रभारी कोतवाली आईटीआई उ0नि0 कुन्दन रौतेला के कुशल नेतृत्व व वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दडियाल फ्लाई ओवर के पास बाजपुर रोड नैशनल हाईवे के किनारे पुराल के नीचे प्लास्टिक की काली पन्नी के नीचे छिपाकर रखी गयी गत्ते की 17 पेटियो मे जिनमे से 05 अलग-अलग भूरे रंग की गत्ते की पेटियो के अन्दर NRx Buprenorphine Injection IP 0.3 mg/ml, B.I. NORPHINE, 2.0 ml Ampoule के 12250 इंजेक्शन तथा 03 गत्ते की पेटी के अन्दर Spasmo Capsules 49,920, 03 गत्ते की पेटी के अन्दर SPASMORE Capsules 64560, 03 गत्ते की पेटी के अन्दर,PROXIOHM-SPAS Capsules 51360 व 03 गत्ते की पेटी के अन्दर OHMS ALPHA 0.5 Tablets 1,74,000 के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 323/20 धारा 8/22 NDPS ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत किया उपरोक्त माल के सम्बन्ध मे अज्ञात अभियुक्तो के बारे मे गहनता से जाँच की जा रही है माल को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । बरामदा माल की बाजार मे अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है ।
पुलिस टीम का विवरण :-
(1)- श्री कुन्दन सिह रौतेला,प्रभारी कोतवाली आईटीआई
(2) श्री नीरज कुमार वरिष्ठ औषधि निरीक्षक रुद्रपुर ऊधम सिह नगर
(3) श्री शुभम कोटनाला औषधि निरीक्षक रुद्रपुर
(4)- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी पैगा
(5)- उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट
(6)- हे0कानि0 शेखर बनकोटि
(7)- कानि0 298 दीपक प्रसाद
(8)- कानि0 690 दिनेश तिवारी
(9)-कानि0 671 दीपक जोशी