logo

घटना नियंत्रण अधिकारी नागरिक सुरक्षा के संजय शर्मा ने पेश की मानवता की मिसाल

गाजियाबाद। टाउन हॉल डिवीजन के घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा ने निभाया मानवता धर्म।
नागरिक सुरक्षा के घटना नियंत्रण अधिकारी के संजय शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर उज्जैन गए हुए थे उधर से वापस आते समय इंदौर से अहमदाबाद के रास्ते में एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक युवक परिवार सहित अचानक बाइक से गिर पड़ा, ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात वाहन द्वारा ओवरटेक करने पर बाइक सवार युवक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए जिससे बाइक स्लिप होने के कारण गिर गई जिससे युवक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला के सिर से ब्लीडिंग हो रही थी। जबकि युवक और बच्चे को मामूली चोट आई थी।
उक्त घटना को देखकर संजय शर्मा ने अपनी कार रूकवाई और उन्होंने अपने रुमाल बांधकर महिला को फर्स्ट ऐड प्रदान की, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए घटनास्थल से 12 किलोमीटर पहले मालवा क्षेत्र के पश्चिम मध्य प्रदेश स्थित जिला धार स्थित महाजन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसमें उनको समय से इलाज उपलब्ध हो गया और महिला को जोखिम से बचा लिया गया।
बाइक पर भरत भंवार निवासी धार आयु लगभग 30 वर्ष उनकी बहन आयु लगभग 26 वर्ष उनका बेटा आयु 2 वर्ष सवार थे।
संजय शर्मा ने बताया उक्त घटना में सहयोग करके उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है और आम नागरिकों के लिए मानवता की एक मिसाल पेश की है, उनकी इस मानवता के लिए हमारे पाठक एवं ‌समाचार पत्र की ओर से उनका बहुत-बहुत आभार।
हम सबको भी उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में पीड़ित लोगों की मदद के लिए शपथ लेनी चाहिए।

24
847 views