logo

"राजकीय प्राथमिक शिक्षक सँघ हरयाणा -421 जिला यमुनानगर नें की विधायक से मुलाक़ात"!

कपुरी :- राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा-421 जिला यमुनानगर,
आज जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला से मुलाकात कर शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक मैडम रेनू बाला ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इन सभी मांगों को संबंधित विभाग एवं सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगी और समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। शिक्षकों ने विधायक के सकारात्मक आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया।

12
280 views