भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ
गंधार तेह. चोम्हला, जिला झालावाड़ 29 दिसंबर l चोम्हला मे भारतीय किसान संघ तहसील स्तरीय की बैठकईश्वर सिंह की अध्यक्षता मे दुर्गा मंदिर प्रांगण मे आयोजित की गयी जिसमे तहसील प्रभारी पिरु सिंह हाडा का बड़ा हाथ रहा l संगठन को मजबूत करने और गांव गांव ग्राम समिति बनाने को लेकर चर्चा की गयी सोमवार शाम 6 बजे बिलखेड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता क्रिशपाल सिंह, मेहरबान सिंह ईश्वर सिंह, दशरथ सिंह,दीपक राठौर, जगदीश सिंह श्याम लाल, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे l
न्यूज़ मोहम्मद इमरान