logo

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे ने किया नर्मदापुरम शहर का दौरा

नर्मदापुरम / जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार सोमवार को नर्मदा पुरम पहुंचे । जहां सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने डॉल्फिन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित 44 वे एमपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में अतिथि के रूप में भाग लिया । जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा एवं अन्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, कांग्रेस नेता अजय सैनी, सूरज तिवारी एवं नर्मदापुरम कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलेश बाथरे आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे । तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे ने नगर पालिका नर्मदापुरम के नेता प्रतिपक्ष अनोखी लाल राजोरिया के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात की एवं मतदाता सूची का वितरण किया । इसी क्रम में नर्मदापुरम नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बाथरे को नर्मदापुरम शहर की वोटर लिस्ट एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुराग मलैया को वोटर लिस्ट सोंपी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनोखी लाल राजोरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता राजकुमार रघुवंशी एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार द्वारा दी गई।

गौरव मालवीया
नर्मदापुरम

22
857 views