
बिजली अफसरों का कारनामा, गैर जनपद के शमीम को दे दिया कनेक्शन
नलकूप किसान ने मांगी जनसूचना,अफसर दे रहे गोलमोल जवाब
सुल्तानपुर । जब अफसर की साठगांठ हो तो नियम कानून कोई मायने नहीं रखता है।आप भले ही भूखंड अथवा नलकूप के स्वामी हो।जिसे चाहे कनेक्शन महकमा दे दे,आप कुछ नहीं कर सकते।पीड़ित डीएम,सीएम व महकमे के जिम्मेदारों से कई बार किया।फिर भी अवैध घरेलू कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है।प्रकरण विद्युत वितरण खंड बल्दीराय से जुड़ा है। असरोगा गांव निवासी नसीर अहमद सुत धनई का आरोप है कि उसने अपने खेत में नलकूप पिछले कई वर्षों से लगाया है।वर्ष 2023में नलकूप विद्युत कनेक्शन 6124912655 लिया है,बिल भुगतान किया है।इसी नलकूप को घर दिखाकर जेई,एसडीओ व अधिशाषी अभियंता से साठगांठ कर इसी उपकेंद्र पर तैनात अस्थाई कर्मी नबाव अली उर्फ घेराऊ निवासी सुरजीपुर ने गैर जनपद रायबरेली निवासी शमीम पुत्र सलीम ने घरेलू कनेक्शन5054133805 हासिल कर लिया है।ऐसे में सवाल ये है कि एक ही नलकूप पर दो दो कनेक्शन क्यों दे दिया गया।यही नहीं पीड़ित नसीर अहमद ने शमीम द्वारा लिए गए अवैध कनेक्शन कटवाने के लिएडीएम,सीएम,महकमे के जिम्मेदारों से कई बार शिकायत कर चुका है।जब पीड़ित ने जनसूचना मांगी तो अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार ने डबल कनेक्शन अगल बगल होने का गोलमोल जवाब दिया है।ऐसे में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर कनेक्शन कटवाने की मांग पीड़ित ने की है।