logo

ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में संपन्न।

दिल्ली/देहरादून:- दिनांक 28 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होटल रॉयल, करोल बाग, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती प्रभावती सिंह ने की, जबकि संचालन फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सावित्री चौधरी द्वारा किया गया।बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारियों को चुना गया—
*राष्ट्रीय प्रवक्ता – श्रीमती आसमीन खातून*
*मुख्य राष्ट्रीय संयोजक – मो0 यामीन अंसारी*
*राष्ट्रीय संयोजक – बालमुकुंद सिंहा*
*राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष – श्रीमती रंजना राणा*
*राष्ट्रीय सचिव – श्रीमती प्रभावती सिंह*
इस अवसर पर फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि फेडरेशन को अनुभवी, सक्षम और संघर्षशील नेतृत्व मिला है। इनके अनुभव और मार्गदर्शन से आगामी आंदोलनों को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की समस्याओं के समाधान की दिशा में निर्णायक सफलता प्राप्त होगी।
श्रीमती खत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी निष्ठा से लागू करती हैं, इसके बावजूद उन्हें वेतन के नाम पर अत्यंत अल्प मानदेय दिया जा रहा है, वह भी समय पर नहीं। यह स्थिति अत्यंत अन्यायपूर्ण और अमानवीय है।
उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के उस निर्णय का उल्लेख किया, जिसमें कार्य के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 24, 800रुपए एवं सहायिकाओं को 20,000 रुपए दिए जाने को न्यायोचित ठहराया गया है। इसके बावजूद संबंधित सरकारों द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किया जाना आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रति गंभीर संवेदनहीनता को दर्शाता है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए क्रमबद्ध एवं राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
इसके तहत—
*12 जनवरी 2026 को देश के सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।*
यदि इसके पश्चात भी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो
*17 फरवरी 2026 को रामलीला मैदान, दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का विशाल धरना एवं जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं भाग लेंगी।*
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय मुख्य संयोजक मो0 यामीन अंसारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जितना कार्य करती हैं, उतना कार्य अनेक सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी नहीं करते, फिर भी उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा न देना घोर अन्याय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श लेकर आंदोलन को मजबूत दिशा प्रदान करेंगे।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती यासमीन खातून ने कहा कि फेडरेशन की 6 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए वे उग्र और निर्णायक आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आंदोलन की सफलता के लिए आज से ही सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय संयोजक बालमुकुंद सिंह ने पूरे देश में लागू की गई फेस कैप्चर प्रणाली को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के पश्चात, राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं केंद्रीय बाल विकास विकास मंत्री जी को उनके कार्यालय जाकर आंगनवाड़ी बहनों की समस्याओं एवं मांगों का ज्ञापन दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से रुक्मणी यादव, रानी सिंह, ललितेश शर्मा, अंजली गर्ग, सीमा देवी, मुस्ताक खान सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

26
3204 views