logo

मढपुरा देसी शराब ठेका बना कुरुक्षेत्र पुलिस बनी मूक बधिर

मढपुरा देसी शराब ठेका बना कुरुक्षेत्र पुलिस बनी मूक बधिर

इंदरगढ़ कन्नौज से अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

मढ़पुरा इंदरगढ़ कन्नौज/बताते चलें कि मढ़पुरा इंदरगढ़ कन्नौज में एक मामला सामने आया है जो
10 दिन हो जाने के बावजूद पुलिस ने वारदात को नहीं लिया संज्ञान में
बताते चले घटना 20 दिसंबर की है थाना इंदरगढ़ के मढपुरा ग्राम में कुछ शराबियों ने घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को लिखित में दी गईं पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी गुमडापुर ने बताया की देवेंद्र सतीष जो टीहुला के रहने वाले है सुबोध आदि शराब पीकर झगड़ा और गाली गलौज कर रहे थे जब हमने देखा तो उनको समझाने की कोशिश की और बीच बचाव करने की कोशिश की इसी बीच यह सब हमारे ऊपर हावी हो गए तथा मारपीट करने लगे एवं हमारी चैन जो कि सोने की थी और जेब से नगदी लूटकर भाग गए जिसकी सूचना हमने इंदरगढ़ थाने में दी थी लेकिन अभी तक पुलिस ने हमारी बात को संज्ञान में नहीं लिया उक्त गुंडे आए दिन रोज आकर गाली गलौज करते हैं और हमें जान से मारने की धमकी देते हैं दो बार हमारे घर परभी गए आज विपक्षी लोगो ने फिर हमला किया जब की सी सी टी वी फुटेज देखकर कार्यवाही की जा सकती है जब कि आए दिन इस जगह पर झगड़े होते है

9
271 views