logo

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुए एसएसपी बरेली अनुराग आर्य


जनपद बरेली। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को उत्कृष्ट कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और साहसिक पुलिस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए शाबासी दी।
एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में बरेली पुलिस ने कई बड़ी और चुनौतीपूर्ण घटनाओं का सफल खुलासा किया। उनके कार्यकाल में साइको किलर की गुत्थी सुलझाकर जिले को दहशत से मुक्त किया गया, वहीं उपद्रवी मौलाना तौकीर रजा सहित 92 आरोपियों को जेल भेजकर सख्त संदेश दिया गया। डकैत शैतान और चर्चित फायरिंग मामलों में त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी।
पिछले डेढ़ वर्ष में एसएसपी के नेतृत्व में 100 से अधिक हाफ एनकाउंटर, माफिया और हिस्ट्रीशीटरों पर कठोर कार्रवाई तथा गिरोह पंजीकरण जैसी प्रभावी पहल से जिले में अपराध पर उल्लेखनीय अंकुश लगा है। वर्षों से संवेदनशील रहे जोगी नवादा क्षेत्र में सावन के दौरान सौहार्द की मिसाल पेश होना उनकी कुशल रणनीति का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई मंचों से एसएसपी अनुराग आर्य की कार्यशैली की प्रशंसा कर चुके हैं। यह सम्मान बरेली पुलिस की मेहनत और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का प्रतीक माना जा रहा है।

11
655 views