पिड़ावा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, एनएसआर भानपुरा बनी चैंपियन
झालावाड़ तेह. पिड़ावा 29 दिसंबर lपिड़ावा शहर में आयोजित तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार शाम 6 बजे हुआ।टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।फाइनल मुकाबले में बाबर इलेवन भवानीमंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 87 रन बनाए।जवाब में एनएसआर भानपुरा की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।टूनामेंट मे अपना कब्ज़ा जमाया कमेटी द्वारा विजेता टीम NSR भानपुरा को प्रथम पुरस्कार के रूप मे 1 लाख 11 हजार 1 सो 11 रूपए नगद एवं ट्राफी प्रदान की गयी उपविजेता बाबर 11 भवानीमंडी को
55 हजार 555 रूपए नगद एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया मैने ऑफ़ दे
मैच का पुरस्कार शहीद को मिला इस दौरान हजारों की संख्या मे दर्शक मौजूद रहे
न्यूज़ मोहम्मद इमरान