लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामुदायिक शौचालयों पर ताले, ग्रामीणों में आक्रोश
🚨 महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय अव्यवस्था का शिकार नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अनेक शौचालयों पर लंबे समय से ताले लगे हुए हैं, जबकि कुछ की स्थिति इतनी खराब है कि उनका उपयोग करना संभव नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालयों की साफ-सफाई, पानी और रख-रखाव की व्यवस्था पूरी तरह नदारद है। इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब सरकार खुले में शौच मुक्त (ODF) गांवों का दावा कर रही है, तो फिर सामुदायिक शौचालय बंद क्यों पड़े हैं।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और ब्लॉक अधिकारियों से तत्काल जांच और सुधार की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मामले ने ब्लॉक प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
डॉक्टर योगेश कुमार की रिपोर्ट