
स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: कृषि छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: कृषि छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश 🧹🇮🇳
कृषि विज्ञान केंद्र हरदा की प्रमुख डॉ. संध्या मुरे के मार्गदर्शन में, कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा से आए रावे (RAWE) के छात्रों ने माँ शारदा विद्या मंदिर में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत एक शानदार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
✨ कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
🔹 नुक्कड़ नाटक: छात्रों ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से विद्यार्थियों और समुदाय को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।
🔹 हाथ धोने का डिमॉन्स्ट्रेशन: छात्रों ने वैज्ञानिक तरीके से हाथ धोने के स्टेप्स सिखाए, जो बीमारियों से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
🔹 सामूहिक अपील: अपने घर, मोहल्ले और समाज को स्वच्छ रखकर देश को सुंदर बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य श्री तोमर ने रावे छात्रों के इस अभिनव प्रयास की सराहना की और स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
Department of Agriculture, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
#SwachhBharat #SwachhtaPakhwada #Harda #KVKHarda #RAWE #AgricultureStudents #CleanIndia #MaaShardaVidyaMandir #PublicAwareness #HealthAndHygiene