logo

एक और धोखाधड़ी का मामला, 30 प्रतिशत रिटर्न प्रॉफिट का झांसा देकर लाखों रुपए की कर रहे थे धोखाधड़ी , अब किया काम तमाम

नर्मदापुरम / पैसे कमाने के लिए शातिर लोग आजकल नए-नए तरीके अपना रहे हैं और उनके चंगुल में भोली वाली जनता फंस जाती है।
शहर सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों ट्रेडिंग सहित अन्य माध्यमों से प्रॉफिट का झांसा देकर धोखाधड़ी की जा रही है। ट्रेजर एनएफटी नाम की कंपनी जो कि एक एआई एल्गोरिदम ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से निवेश करने का दावा करती थी और मासिक 30 प्रतिशत का रिटर्न देती थी। इसमें निवेश करने का माध्यम था यूएसडीटी (डॉलर) जो बाहर की मुद्रा है। साथियों को जोड़ने पर भी इसमें स्तर बनाए रखना होता है जिससे आपकी कमाई होती है या बढ़ती जाती थी । इसमें भी नेटवर्क मार्केटिंग जैसी टीम बनाना काम होता था जिसका बड़ा प्रॉफिट होता था वो बड़ी टीम बनाता था। तीन साल से यह कंपनी अच्छा प्रॉफिट दे रही थी। लोगों को अच्छी इनकम बना ली थी। कुछ समय के लिए काम रोक दिया गया, फिर लोगों का फंड रोक दिया गया या फिर कंपनी ने अपना पूरा सिस्टम चेंज कर दिया । उसके बाद ये बोला गया कि आपका फंड निकालने के लिए $60 करीब 5 हजार रुपए मांगें गए । उसके बाद भी 7 महीने तक 1 रुपया नहीं दिया गया और कंपनी ने अपना नाम चेंज कर लिया। है जो पहले ट्रेजर एनएफटी था उसके बाद इसको ट्रेजर फन किया गया और अब नोवा एनएफटी कर दिया गया है। फिर बोला गया कि 5 दिसंबर से विड्रॉल चालू हो जाएंगे। $60 डिपॉजिट करने के बाद पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। लोगों का इसमें लाखों करोड़ों का नुक्सान हुआ है। प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने यह ग्रुप बनाया है । इस प्रकार पैसे का लेन देन करते हैं।
ट्रेडिंग के नाम पर युवक के खाते से ऑनलाइन उड़ा दिए थे 6 लाख 93 हजार ग्राम चांदोन निवासी एक युवक के साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी हो गई थी । ट्रेडिंग के नाम पर 20 प्रतिशत का प्रॉफिट देने का झांसा देकर 6 लाख 93 हजार खाते से खाली कर दिए थे । पहले फायदा दिया लेकिन उसके बाद युवक ने एक साथ 6 लाख 93,000 डाल दिए और फिर बैलेंस जीरो बता दिया और खाते से पैसे उड़ा दिए।

*लाखों रुपए कराते हैं इन्वेस्ट, पैसा डूब गया*
सिंचाई विभाग पिपरिया में पदस्थ सुनील साहू के अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रदीप श्रीवास्तव यह दोनों मिलकर लोगों को ट्रेडिंग कंपनी के नाम से जोड़ते हैं और लाखों रुपए इसे इन्वेस्ट करते हैं । कहते हैं यह आपका पैसा 20,000 लगाओगे तो 40,000 मिलेगा ऐसा उन्होंने पिपरिया के अधिकांश लोगों के साथ फ्रॉड किया है। लोग सामने नहीं आ रहे हैं। यदि इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जाए तो लगभग करोड़ों रुपए का फ्रॉड सामने आएगा। इन्होंने अपने कर्मचारियों और स्थानीय लोग और जिले के कई लोगों के साथ किया है । अभी यह कंपनी को बताते हैं कि बंद हो गई है लोगों का पैसा डूब गया है। सुनील साहू पिपरिया जो ट्रेजर एनएफटी को लेन वाले मुख्य थे। इनके साथ प्रदीप श्रीवास्तव ने नई टीम बनाई थी जिसके लोगों को निवेश करना बाकी था । इसके बाद उनके लेवल बढ़ते जिससे कमाई ज्यादा होती थी। आप देखना होगा कि लोगों की गाढी कमाई का पैसा इन लोगों से कैसे वसूल हो पाएगा।

गौरव मालवीया
सोहागपुर, नर्मदापुरम

3
178 views