
हथीन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन सब डिविजनल ऑफीसर के खिलाफ*
*सब डिविजनल ऑफीसर की मनमानी के चलते कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन आरोप लगाया की मनमानी के चलते करते हैं पीड़ित*
*ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा*
999 10 11 999
पलवल 29 दिसंबर , जिला पलवल के हथीन खंड में बिजली कर्मचारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने का कारण अपने ही सीरियल अधिकारी सब डिविजनल ऑफीसर के खिलाफ बड़ा ही जोरदार प्रदर्शन किया और अगर कर्मचारियों की मांगे ना माने गई तो यह प्रदर्शन एक चेतावनी समझकर रोज-रो रूप भी लिया जा सकता है राकेश बंजारी प्रदर्शन कार्यों से बातचीत हुई तो स्पष्टीकरण दिया गया कि हमारे सीनियर अधिकारी अपनी मनमानी के चलते हम लोगों को समाज में काम करने नहीं देते काम में बाधा डालने का कार्य करते हैं । और अगर इसका विरोध करें तो ऊंची आवाज से कर्मचारियों को धमकाने की बात करते हैं जिसको लेकर आज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया
एसडीओ हथीन के प्रांगण में HSEB वर्कर यूनियन का धरना प्रदर्शन रहा जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रोहताश सिया ने करी व मंच का संचालन सब यूनिट सचिव शाकिर खान ने किया जिसमें हमारे मुख्य मांगहै की SDO हथीन आए दिन कर्मचारियों को बिना किसी गलती के एक से दूसरे फीडर पर बदल देता है और उन पर दबाव डालता है और कर्मचारियों को कोई सुविधा नही दी जाती है आज तक कोई भी टूल कीट नहीं दी गई और ना ही लाईनें की क्रॉसिंग की तरफ ध्यान दिया और ना ही कोई फर्स्ट H पोल पर जिओ सच हैं कर्मचारियों की समस्याओं को तो नजरअंदाज करते हुए आए दिन हिटलर शाही फरमान कर्मचारियों पर जारी करता है जिसमें मुख्य रूप से राकेश बंचारी पूर्व सर्कल सचिव पलवल ने बताया कि अगर यह SDO नहीं माना तो यह हमारा धरना लंबा चलेगा और इस धरने में निम्न कर्मचारियों ने भाग लिया सुंदर फोरमैन गंगा दत्त दुलीचंद बिजेंदर फोरमैन राजकुमार सोरेन देवदत्त मुबारक खान प्रताप दिगंबर आदि ने भाग लिया ।