logo

विद्यालय परिसर से अपहरण व जानलेवा हमले का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार




बारां। पुलिस थाना अंता क्षेत्र में विद्यालय परिसर से अपहरण व जानलेवा हमले की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर 2025 को फरियादी अंकित मीणा पर स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर मारकर देशी पिस्टल दिखाकर अपहरण किया गया और बटावदी तिराहे पर ले जाकर लोहे के पाइप व लाठियों से गंभीर मारपीट की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर तंत्र की मदद से मुख्य आरोपी यशवंत उर्फ गोलू शूटर सहित रोहित नायक व पवन उर्फ छोट्या को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुरानी रंजिश के चलते वारदात करना सामने आया है। घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियार की बरामदगी को लेकर अनुसंधान जारी है, जबकि एक अन्य आरोपी कपिल मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।

0
0 views