logo

आज कुशालपुरा में महात्मा गांधी श्रीमती तारादेवी लालचंद सिंघवी राजकीय विद्यालय

आज कुशालपुरा में महात्मा गांधी श्रीमती तारादेवी लालचंद सिंघवी राजकीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री मदन जी राठौड़, भामाशाह सिंघवी परिवार एवं खेतपालिया परिवार की गरिमामय उपस्थिति में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह विद्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचल के बच्चों के सपनों, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ़ आधारशिला है।

इस पुनीत कार्य हेतु भामाशाह श्रीमती तारादेवी लालचंद सिंघवी ट्रस्ट, चेन्नई एवं खेतपालिया परिवार का हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन, जिनके उदार सहयोग से शिक्षा के इस पावन मंदिर को साकार रूप मिला।

इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र जी गहलोत, पूर्व सांसद श्री पुष्प जी जैन, सोजत विधायक श्रीमती शोभा जी चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील जी भंडारी, भामाशाह सुनील जी खेतपालिया सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्टी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

9
176 views