
कैंट बोर्ड बैठक में सेना द्वारा माल रोड आम जनता के लिए बंद करने पर कैंट विधायक ने उठाये सवाल
*कैंट बोर्ड बैठक में विधायक ने पूछा माल रोड क्यों बंद करी सेना ने*
मेरठ - ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में हुई कैंट बोर्ड बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने माल रोड को सप्लाई डिपो के पास से आम लोगों के लिए बंद किये जाने का मुद्दा उठाया । उक्त विषय के अलावा अन्य विषयों पर बोर्ड बैठक में विचार किया गया ।
---------------------------------------------
*सप्लाई डिपो के पास माल रोड बंद किये जाने पर बोले विधायक*
-----------------------
विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बोर्ड बैठक में सेना द्वारा माल रोड को सप्लाई डिपो के पास से आम नागरिकों के लिए बंद किये जाने का मुद्दा उठाया जिसपर बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने कहा के उक्त सड़क पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया था और सड़क दुर्घटनाएं भी हों रही थी जिस कारण ट्रायल के तौर पर उक्त सड़क को बंद किया गया है । उन्होंने कहा के वो सड़क सेना की ए-1 भूमि पर है और सप्लाई डिपो के वाहनों के लिए प्रयोग को बनाई गई थी जिसपर विधायक ने कहा के बरसों से उक्त सड़क का प्रयोग आम जनता द्वारा किया जा रहा है अतः उक्त सड़क का आम लोगों के लिए अचानक बंद किया जाना गलत है ।
-----------------------------------------
*20 प्रतिशत शमन शुल्क के साथ इनफिनिटी मॉल का अवैध निर्माण होगा वैध*
कैंट के विवादित चले आ रहे बंगला संख्या 167 के नक्शे के विपरीत बनाये गए अवैध निर्माण को बंगला स्वामी की अपील पर सुनवाई करते हुए बोर्ड ने 20 प्रतिशत शमन शुल्क लेकर बंगले के अवैध निर्माण के कम्पोजिशन प्लान को स्वीकार करते हुए उक्त विवाद पर विराम लगा दिया । विदित हो के विगत 16 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में उक्त प्रस्ताव लाया गया था जिसपर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा विषय को समझने के लिए उक्त बंगले की फाइल को अध्ययन हेतु मंगवा लिया गया था और अब हुई बोर्ड बैठक में इसे पास कर दिया गया । विदित हो के उक्त बंगले का नक्शा कैंट बोर्ड द्वारा पास किये जाने पर रक्षा मंत्रालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था जिसपर बंगला स्वामी द्वारा सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी व जीती गयी थी । लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत नक्शे के हिसाब से निर्माण भवन स्वामी द्वारा भी नही किया गया जिसपर कैंट बोर्ड ने कार्यवाही की थी
---------------------------------------------
*तो क्या गलत पास हो गया सेंट मैरिज का बिल्डिंग प्लान*
---------------------------------------
बोर्ड बैठक में सेंट मैरिज स्कूल के टेक्स न देने के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने पर वकील की फीस बोर्ड से पास होने का मुद्दा जब आया तो मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा ने कहा के सीईओ ज्योति कुमार के समय ही बोर्ड ने सेंट मैरिज स्कूल का बिल्डिंग प्लान पास किया गया था अगर उन्हें तब उक्त टेक्स बकाए का पता होता तो वो बिल्डिंग प्लान पास न होने देते । अब सवाल ये है के तब क्या सेंट मैरिज स्कूल का बिल्डिंग प्लान गलत पास कर दिया गया था क्योंकि आम नागरिकों का बिल्डिंग प्लान टेक्स बकाया होने पर बोर्ड द्वारा पास नही किया जाता । और क्या अब उक्त विषय पर कोई कार्यवाही संभव है ।
---------------------------------------
*रेपिड के 57 करोड़ रुपये के मुआवजे के इस्तेमाल हेतु बनेगी कमेटी*
---------------------------------------
रेपिड परियोजना से मिलने वाले 57 करोड़ रुपयों के मुआवजे से विकास कार्यों की रूपरेखा और पूर्व में बने प्रपोजल की समीक्षा हेतु एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया बोर्ड अध्यक्ष ने सीईओ ज़ाकिर हुसैन को एक साप्ताह में उक्त कमेटी के गठन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए विदित हो के पहले उक्त विकास कार्य रेपिड द्वारा ही किये जाने तय हुए थे परंतु बाद में रेपिड अधिकारियों द्वारा कार्य न कराने की बात कहते हुए उक्त पैसे को ही देने की बात कही गयी जिसपर बोर्ड बैठक में किसी अन्य संस्था द्वारा उक्त कार्यों को करवाये जाने पर सहमति बनी थी । अब उसी के लिए प्रपोजल बनाने हेतु कमेटी बनेगी ।
-------------------------------;---------
*ये बोले कैंट विधायक*
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने माल रोड के चौड़ीकरण के मुद्दे को उठाते हुए सप्लाई डिपो से रोड बंद किये जाने पर भी सवाल किया
उन्होंने बताया के उनके द्वारा राज्य की विकास योजनाओं में छावनी को भी शामिल किए जाने की मांग की गई है
---------------------------------------------
*मनोनीत सदस्य डॉ सतीश ने कहा*
-------------------------
मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा ने कैंट विधायक से गांधी बाग और कैंट हॉस्पिटल के अपग्रेड किये जाने हेतु प्रदेश सरकार की मदद के लिए कहा जिसपर कैंट विधायक ने प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही
-----------------------------------------
*ये थे बैठक के अन्य विषय*
कल्याणम करोति संस्था को आंखों की चिकित्सा हेतु कैंट अस्पताल में एक वर्ष सेवा विस्तार पर सहमति
मेट्रो प्लाजा पार्किंग ठेका 12 लाख 21हजार व नैय्यर पैलेस पार्किंग 19 लाख 80 हजार प्रति वर्ष में पास किया गया
एक जनरेटर व एक पानी टैंकर खरीद को अनुमति
स्काउट भवन व केंट बोर्ड कार्यालय के पास गार्बेज स्टेशन बनेंगे
टंचिंग ग्राउंड पर कूड़ा निस्तारण प्लांट हेतु टेंडर होगा
म्यूटेशन के 5 केस हुए पास
सेंट मैरिज के टेक्स मामले को सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे अधिवक्ता की फीस हुई पास
पुराने टोल ठेके में चल रहे आर्बिटेशन में अधिवक्ता की फीस हुई पास
---------------------------------------
*ये हुए बोर्ड बैठक में सम्मलित*
बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे सीईओ जाकिर हुसैन के अलावा कैंट विधायक अमित अग्रवाल मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा जॉइंट सीईओ व कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर व विषयों पर जानकारी हेतु एई पीयूष गौतम राजस्व अधीक्षक हितेश कुमार व भवन अधीक्षक दिनेश अग्रवाल सम्मलित हुए