तेजाजी मन्दिर में 6 डम्फर 3 हजार क्विंटल बजरी की घोषणा करने पर सरपंच महेन्द्र थाकन का स्वागत किया
चिड़ावा : - अरड़ावता के तेजा भक्त एवं समाजसेवी सरपंच महेन्द्र सिंह थाकन ने क्यामसर तेजाजी मन्दिर में 6 डम्फर 3 हजार क्विंटल (डबल फिल्टर) बजरी देने की घोषणा करने पर सॉल साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र धनखड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश झाझडिया, महासचिव पंच राजेन्द्र लाम्बा एवं प्रभारी राकेश बोरायण सहित अनेक लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने बताया कि जनसहयोग से बनने वाले 165 फीट ऊंची शिखर के भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिर के निर्माण में स्वयं की आस्था से आम जनता का सहयोग बढ़-चढ़ कर के मिल रहा हैं।