logo

अश्विनी राजभर ने जीता गोल्ड मेडल हॉकी प्रतियोगिता

ज्ञान शिखा टाइम्स मौदहा चौकी खानपुर - आजमगढ़ जिले के तरवां ग्राम अशुरायन अश्विनी कुमार राजभर पिता अंकित राजभर ने हाकी प्रतियोगिता में 69 नेशनल स्कूल गेम्स 2025 26 यूपी टीम में तरवा के खिलाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता जिसमें सभी ग्रामीण और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ग्रामीण अश्वनी कुमार को फूल माला और मिठाइयों से स्वागत किया खिलाड़ी के चाचा हरिश्चंद्र राजभर ने मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं दिया और डॉक्टर अजीत माल्यार्पण कर स्वागत किया और भविष्य में युवाओं को मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान देने की बात कही जिससे देश और जिला का भविष्य सुधारने की बात कही अश्वनी के पिता अंकित राजभर ने खुशी से रोते हुए कहा की आज मुझे बहुत गर्व है ग्राम प्रधान जानू ने भी हार्दिक बधाई दिया जिसमें सभी ग्रामीण शामिल हुए

5
124 views