
फिल्म "गोल्डन ऑवर" बच्चों, युवाओं और परिवारों को देगी नई दिशा, कोटा शहर के सभी राजकीय विद्यालय में किया जाएगा प्रदर्शन।
कोटा। सड़क सुरक्षा और मानवीय संवेदनाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘गोल्डन आवर’ बच्चों, युवाओं ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को नई दिशा देने का कार्य करेगी। इस उद्देश्य को लेकर दादाबाड़ी स्थित एक सभागार में फिल्म के कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (कोटा शहर, प्राथमिक-माध्यमिक) स्नेह लता शर्मा रहीं। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाडपुरा प्रतिभा तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज, एमसीजे के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता तथा भारत स्काउट गाइड कोटा के कमिश्नर यज्ञदत्त हाडा शामिल रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी विमल जैन, अरुण भार्गव, शरद गुप्ता, मनोज यादव और फिरोज ने भी कलाकारों को संबोधित किया।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह की और फिल्मों का निर्माण किया जाना चाहिए।नीरज गुप्ता ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘गोल्डन आवर’ के माध्यम से आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मानवीय दृष्टिकोण विकसित होगा।
मुख्य अतिथि स्नेह लता शर्मा ने कहा कि जागरूकता केवल युवाओं या बुजुर्गों तक सीमित न रहकर प्राथमिक स्तर के बच्चों तक भी पहुंचनी चाहिए, ताकि वे अपने परिवारजनों को भी जागरूक कर सकें।
प्रतिभा तिवारी ने सुझाव दिया कि भविष्य में बनने वाली फिल्मों में नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को शामिल करते हुए शिक्षा विभाग और विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए यज्ञदत्त हाडा ने बताया कि फिल्म के प्रदर्शन में स्काउट-गाइड एवं एनएसएस के प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे और इसे कोटा शहर के सभी स्कूलों में प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म के निर्माता महेंद्र महेश्वरी ने बताया कि चंद्रभागा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘गोल्डन आवर’ की लोकप्रियता और उपयोगिता को देखते हुए शीघ्र ही ‘गोल्डन आवर पार्ट–2’ के निर्माण की भी योजना है।इस अवसर पर निर्देशक वकार अहमद, सिनेमेटोग्राफर संजय वर्मा तथा कलाकार रेखा वर्मा, मेघा पाठक, मेघा मंत्री, अंजनी पाठक, अंकुर गुप्ता, हर्षित दाधीच, नीरज गौतम, दिव्या शर्मा और अब्दुल सलाम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।