logo

खेतड़ी स्थित बराही देवी मंदिर में पौष बड़े का हुआ आयोजन

खेतड़ी स्थित बाराही देवी मंदिर में रविवार को रात्रि को पंडित गणेश नारायण बाबलिया बाबा की स्मृति में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे वासियों ने भाग लिया। भजन संध्या के बाद पौष बड़े का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमर चंद शर्मा, महेश पिरोहित, गोपाल योगी,कमल सैन, रामवतार सैनी व मुनिम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
654 views