logo

जश्न-ए-आजादी महोत्सव के तहत 26 जनवरी 2026 को भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन

*हरदोई (संण्डीला)* जश्न-ए-आजादी महोत्सव समिति उसरहा एवं समस्त ग्रामवासियों व मित्रगणों के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
इस आयोजन में लड़के व लड़कियां ग्रुप डांस के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतिभागियों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत ग्रुप डांस एवं स्टंट डांस प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत करना तथा उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच प्रदान करना है।
प्रतियोगिता के नियम:
प्रतिभागी अपनी पसंद का गाना एवं डांस स्टाइल चुन सकते हैं।
प्रतिभागियों को अपना डांस वीडियो निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य होगा।

पुरस्कार एवं सम्मान
*विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।*

*प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।*

प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
7388220522, 6388612306
आयोजक :- जश्न-ए-आजादी महोत्सव समिति, उसरहा
समस्त ग्रामवासी एवं मित्रगण

रिपोर्ट शाक्य आशीष सिंह मौर्य (न्यूज़ रिपोर्टर)

0
25 views