logo

महिला ने फांसी का फंदा लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास

झालावाड़ 29 दिसंबर l कोटा जिला के चेचट निवासी ने कमरे के अंदर जाकर फंदा लगा कर किया खुदखुशी का प्रयास भांजे ने देखा देख कर निचे आया और परिजनों को ऊपर लेकर गया परिजनों ने उसे निचे उतारा और स्थानीय झालावाड़ के SRG हॉस्पिटल गंभीर अवस्था मे आज सोमवार 4 बजे लेकर आये घायल महिला पूनम के पति ने जानकारी देते हुवे बताया की वो दिन मे निचे वाले कमरे मे था उसी दौरान उसकी पत्नी ऊपर कमरे मे गयी और उसने अचानक फांसी का फंदा लगा कर जान देने की कोशिश की जैसे ही उसके भांजे को पता लगा वो दौड़ता हुआ ऊपर की और गया है फिलहाल महिला ने कुछ नहीं बताया है वो बताने के आभाव मे नहीं है उसने खुद खुशि का प्रयास क्यों किया इन कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है उसके ठीक होने बोलने की स्थिति मे आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी
न्यूज़ मोहम्मद इमरान

11
257 views