logo

*बीके अस्पताल में जन्मदिवस पर पौधारोपण किया*

कृष्ण कुमार छाबड़ा
फरीदाबाद/पलवल-29 दिसम्बर

बीके अस्पताल के प्रांगण में जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के महासचिव व टीबी एच आई वी के जिला संयोजक सुभाष गहलोत ने डिप्टी सीएमओ डॉ हरजिंदर, डॉ राजेश श्योकंद, डॉ सुशील अहलावत, डॉ सन्नी डहनवाल, समाजसेवी शिक्षाविद जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा, मुख्य सचिव देविचरण वैष्णव, सर्वोदय अस्पताल से राकेश त्यागी, विमल खंडेलवाल, सुधीर गौतम के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद की टीम व बीके अस्पताल का प्रबंधन विशेष रूप से मौजूद था। इस मौके पर समाजसेवी शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि गहलोत ने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। इस मौके पर समाजसेवी संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने सभी से अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण करने की अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

0
163 views