
मोहन कुमार का सख़्त एक्शन, शराब माफिया में हड़कंप.....
आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट:-
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ थाना प्रभारी मोहन कुमार ने सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर चट्टी मोहल्ला में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब बरामद की और नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के भंडारण और सेवन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूचना की पुष्टि होते ही बिना देर किए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कराई गई।
झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी शराब
छापेमारी के दौरान मोहल्ले की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई शराब बरामद की गई, जिसे इस तरह रखा गया था कि आम लोगों को शक न हो। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर ली।
तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे विजय यादव, अजित यादव और दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस
थाना प्रभारी मोहन कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शेरघाटी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।