logo

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार





बारां। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देशन में बारां सदर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फायरिंग मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने यह कार्रवाई पार्वती नदी क्षेत्र में घेराबंदी कर की, जहाँ ये आरोपी छिपे हुए थे।
क्या था मामला?
पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को हाउसिंग बोर्ड निवासी नवीन पांचाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 14 दिसंबर को कपिल मीणा और उसके साथियों ने उसे बातचीत के बहाने 'बड़ां बालाजी' बुलाया था। जब नवीन अपने साथी राहुल मीणा के साथ वहां पहुंचा, तो पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उन पर जानलेवा फायरिंग कर दी, जिसमें नवीन घायल हो गया था。
नदी के पास छिपे थे आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और वृताधिकारी हरिराम सोनी के सुपरवीजन में थानाधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी सूचनाओं के आधार पर दबिश देकर पार्वती नदी में छिपे पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
* कपिल मीणा (22): निवासी उल्थी
* विकास उर्फ बबलू (29): निवासी उल्थी
* रितेश गुर्जर उर्फ खाट्या (20): निवासी उल्थी
* चंचल सिंह (28): निवासी उल्थी
* हेमन्त गुर्जर (21): निवासी सायगढ़
पुलिस रिमांड पर आरोपी
सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं (109(1), 115(2), 126(2), 352, 351(2), 189(2)) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियारों की बरामदगी की जा सके。

28
1057 views