logo

ग्राम पंचायत गुल्लाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बसवा / सुमित कुमार बैरवा।।ग्राम पंचायत गुल्लाना स्थित समता माता मंदिर परिसर में सोच बदलो, गांव बदलो टीम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर समर आई हॉस्पिटल, बांदीकुई के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने लाभ उठाया। रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर भाईयों को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सेवा, जागरूकता एवं मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

1
0 views