logo

पुलिस ने थानों और चौकियों में चला व्यापक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश: दिया,

एस.पी .अमित यशवर्धन बोले- स्वच्छता अनुशासित समाज की पहचान है।

हरियाणा, हांसी, 29 दिसंबर 2025 को जिला पुलिस हांसी द्वारा सोमवार को समस्त थाना एवं चौकी परिसरों में विशेष स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ पुलिस परिसरों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाना रहा।
अभियान के दौरान थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान थाना भवन, कार्यालय कक्ष, हवालात, अभिलेख कक्ष, शौचालय, पार्किंग स्थल तथा परिसरों के आसपास के क्षेत्रों की व्यापक साफ-सफाई की गई। फैले हुए कूड़े-कचरे का निस्तारण किया गया, झाड़ियों की कटाई कर परिसरों को सुव्यवस्थित किया गया तथा कई स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
थाना एवं चौकी प्रभारियों ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। स्वच्छ कार्यस्थल सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आमजन को बेहतर, प्रभावी एवं संवेदनशील पुलिस सेवा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होता है। सभी पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने कार्यस्थल के साथ-साथ समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।
पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन, आईपीएस ने संदेश देते हुए कहा कि “स्वच्छता अनुशासित और जिम्मेदार समाज की पहचान है। यदि पुलिस विभाग का प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प ले, तो इसका सकारात्मक प्रभाव समाज के हर वर्ग तक स्वतः पहुंचेगा। स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि कार्यक्षमता, सकारात्मक सोच और सेवा भावना को भी सुदृढ़ करता है।”
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

1
134 views